शहर से गांव तक श्रद्धापूर्वक परम्परागत ढंग से मनाई गई नाग पंचमी

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 03, 2022
160

बीटीएसएस ने कैलाश मानसरोवर का मुक्त कराने का संकल्प दोहराया


By:Navneet Mishra 

संत कबीर नगर: नाग पंचमी का त्योहार शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने श्रद्धा के साथ घरों तथा शिव मंदिरों में नाग देवता की पूजा की और उन्हें दूध-लावा चढ़ाया। कहीं-कहीं गांवों में चिक्का, कबड्डी व दंगल प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया गया। 

     जिले के तमेश्वरनाथ मंदिर, आमी तट स्थित शिव मंदिर व अन्य में नाग देवता की पूजा की गई। जहाँ दूध लावा चढ़ा कर नाग देवता से मन्नत मांगी गई। तो तामेश्वर नाथ धाम में भारत तिब्बत समन्वय संघ, महिला प्रभाग की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सोनी सिंह व जिलाध्यक्ष उमा शंकर पांडेय नेतृत्व में लोगों ने भगवान शिव शंकर के मूल गाँव के चीन के चंगुल से मुक्त कराने के संकल्प को दोहराया।

        जिले में श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी को नाग देव की पूजा अर्चना कर संसार में व्याप्त बुराई रुपी विष का शमन करने की भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की और लोगों ने विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए।

 कोरोनाकाल के बाद पड़ने वाले इस पर्व लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह था। कहीं कहीं बच्चे गुड़िया पीटने के लिए बेर की लकड़ी का डंडा सजा कर तालाबो पर गुड़िया पीटने में उत्साहित दिखे, तो कहीं कजरी की मधुर आवाज भी सुनाई दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?