महानंदा एक्सप्रेस को डी- रेल करने की साजिश नाकाम हुई

By: Izhar
May 22, 2022
382


सेवराई : (गाजीपुर) पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के गहमर रेलवे स्टेशन से पश्चिम बकैनिया गांव के पास शनिवार की देर रात दिल्ली से जलपाईगुड़ी  जा रही दिल्ली अलीपुर सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15484) को डी- रेल करने की साजिश नाकाम हो गई। एक माह के अंदर इस प्रकार की यह दूसरी घटना है।सूचना पर पहुंची गहमर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है। अराजक तत्वों के द्वारा डाउन लाइन रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रख दिया गया था। जिसे लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए डी-रेल होने से बचा लिया गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन रेलवे ट्रैक पर रखें सीमेंटेड स्लीपर से जा टकराई जिससे इंजन के अगले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं रेलवे ट्रैक पर भी निशान पड़ गए हैं इस दौरान ट्रेन को करीब 20 मिनट तक वहीं खड़ी रही।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड पर इन दिनों अराजक तत्वों के द्वारा ट्रेन डि-रेल करने की कई साजिश की जा रही है। बावजूद इसके आर पी एफ के द्वारा मामले को गंभीरता से नही लिया जा रहा है। अभी पिछले घटना की आर पी एफ अभी जांच ही कर रही है कि दूसरी घटना हो गई। शनिवार की देर रात करीब 10:30 बजे दिल्ली से सिक्किम जा रही महानंदा एक्सप्रेस अभी दिलदारनगर से आगे बकैनिया गांव के पास पहुंची ही थी कि पोल संख्या 686/ 31-32 के बीच पायलट को रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर दिखाई दिया। पायलट ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन काफी करीब से स्लीपर से जा टकराई जिससे इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पायलट ने घटना की जानकारी भदौरा रेलवे स्टेशन व दानापुर मंडल को दी जिससे रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने मौके पर जाकर डाउन रेल पटरी से क्षतिग्रस्त सीमेंटेड स्लिपर को हटाया और रेल इंजन की जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक वहीं खड़े रहे। इस संबंध में आरपीएफ वरीय सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पंडा ने बताया कि गहमर और भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच बकैनिया गांव के पास महानंदा एक्सप्रेस को डी-रेल करने की साजिश की गई थी। आरोपियों के खिलाफ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इससे पूर्व भी बीते 10 मई की रात्री गहमर में अराजक तत्वों के द्वारा रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर ट्रेन को डी रेल करने की साजिश की गई थी। आएदिन हो रहे इस तरह के रेल घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ की कई टीमें लगाई गई हैं। दिलदारनगर आरपीएफ के उपनिरीक्षक नवीन कुमार एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। वही स्थानीय लोगों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि आरपीएफ के जवानों के द्वारा रेलवे ट्रैक के आसपास गश्त नहीं किया जाता है जिसके कारण क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने आरपीएफ के क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?