पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों के साथ किया गया मीटिंग

By: Izhar
Oct 03, 2021
194


गाजीपुर; नवागत पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग किया गया। मीटिंग के दौरान निर्देशित किया गया कि समस्त थाना प्रभारी समय से अपने-अपने थाने के कार्यालय में बैठकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को विशेषकर महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुने तथा उन्हें त्वरित व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मृदुभाषी एवं शालीनता पूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र में ऐसे असामाजिक तत्वों को जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो सकता है। ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बीट सिस्टम को मजबूत करने तथा क्षेत्र के अपराधियों पेशेवर लुटेरों चोरों की सूची बनाकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया संगठित अपराधों को करने वाले अपराधियों तथा गैंगेस्टर एक्ट क अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया महोदय द्वारा पूर्व में लंबित विवेचना ओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?