चोरी की ट्रैक्टर, मोटरसइकिल व तंमचा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 01, 2021
326

गाज़ीपुर : स्वाट टीम, सुहवल पुलिस व रेवतीपुर पुलिस द्वारा २ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ३ चोरी की ट्रैक्टर,१ मोटरसइकिल व १ तंमचा बरामद किया गया। सूचना मिली की ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के २ सदस्य चोरी की ट्रैक्टर बेचने के लिए गंगा पुल के रास्ते बिहार जा रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सुहवल, थाना प्रभारी रेवतीपुर एवं स्वॉट टीम मिलकर सुहवल रेवतीपुर बार्डर पुलिया पर पहुंच कर चेकिंग करने लगें, चेकिंग के दौरान २ ट्रैक्टर बिना ट्राली के गाजीपुर से आते हुए दिखाई दी, जिन्हें रूकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे । जिस पर पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पक़ड़ लिया गया । जामा तलाशी के दौरान १ अभियुक्त के पास से १ तमंचा,३१५ बोर तथा २ जिंदा कारतूसकारतूस व १४०० रूपये बरामद हुए । अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि दोनों ट्रैक्टर चोरी की है, जिसमें से दिनांकः १२/०७/२०२१ को १ ट्रैक्टर हनुमान मंदिर, पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी से चुराया था तथा दूसरा ट्रैक्टर दिनांकः ५/९/२०२१ को बकराबाद पंचायत भवन, जलालपुर, जनपद जौनपुर से चुराया था । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि २ ट्रैक्टर जिसकों हम लोगों ने गोविन्दपुर,जनपद वाराणसी से चुराया था वो अभियुक्त रविकांत के गाँव के पास मंदिर के बगल में खड़ी है तथा ०१ चोरी की मोटरसाइकिल जिसे दिनांक २३/९/२०२१  को पनिहारी,थाना चौबेपुर,जनपद वाराणसी से चुराया था वह अभियुक्त मृत्युजंय के घर खड़ी है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा वाहन चोरी करके नंबर प्लेट बदलकर बिहार राज्य में बेच दिया जाता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?