शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है-पवन छापड़िया

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 15, 2021
238

by नवनीत मिश्र

शहीद सुधाकर की स्मृति में पहली बार दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

संत कबीर नगर। जिले के अशरफाबाद गाँव के लाल शहीद सुधाकर यादव की स्मृति में पहली बार एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि खलीलाबाद विधनसभा क्षेत्र के सम्भावित प्रत्याशी, सपा नेता पवन कुमार छापड़िया उर्फ पप्पू भईया व जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि ने दौड़ प्रतियोगिता को हरि झंडी दिखाई। प्रतियोगिता की शुरुआत शहीद सुधाकर यादव अमर रहे के नारों के साथ हुई। जिससे पुरा क्षेत्र नारों से गुंजायमान हो उठा।


 इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पवन कुमार छापड़िया उर्फ पप्पू भईया ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना प्रत्येक भारतवासी का पुनीत कर्तव्य है। श्री छापड़िया ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में बहुत सारे प्रतियोगियों के बीच अपनी प्रतिभा दिखाना कोई मामूली बात नहीं, यह अपने आप मे गर्व का विषय है।  श्री छापड़िया ने शहीद सुधाकर की धर्मपत्नी व परिजन श्री महानंद यादव व श्री सदानंद यादव को अंगवस्त्र आदि प्रदान का सम्मानित भी किया। जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी का जीत पाना संभव नहीं होता ऐसे में जीत ना मिलने पर निराश नहीं होना चाहिए एवं निरंतर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नवनीत यादव (निबरहर), द्वितीय स्थान पर रुस्तम पासवान (चौरी-चौरा) और तृतीय स्थान पर रोहित यादव (सहजनवा) रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने ट्राफी व अन्य पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान आयोजक ग्राम प्रधान परमेश्वर यादव 'मन्ना', महानंद पाल, रमेश चंद्र, जयराम, महावीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?