कई दिनों से चल रहे फ़रार आरोपीओं को माडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 11, 2021
217

 By:सोनू विश्वकर्मा* 

सिंगरौली/माड़ा : माड़ा थाना क्षेत्र बन्धौंरा पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत रजमिलान बाजार में हुई घटना को बहुत ही सख्सियत से लेते हुए पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में माड़ा थाना प्रभारी ने घटना घटीत कर फ़रार ३ आरोपीओं को गिरफ़्तार कर लिया  है।

घटना का संझिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत ३ अगस्त २०२१ को रजमिलान बाजार में बदमाशों ने कियोस्क संचालक के दुकान में घुसकर जबरन पैसों की मांग पर संचालक देने से किया इंकार तो दबंगों ने फर्नीचर एवं दुकान में तोड़-फोड के साथ-साथ संचालक के साथ मारपीट कर फ़रार हो गए थे। जिनके विरूद्ध माड़ा थाना में अपराध क्रमांक-४३१/२१ व धारा-३२१,३२३ ४२७ ,३४ IPC के तहत मामला पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया था। आरोपीओं के विरुद्ध घटना घटीत के पश्चात फ़रार घर से बाहर लुक-छिप कर रह रहे थे। जिसकी सूचना के लिए स्थानीय मुखबिर एवं पुलिस सहयोगी लोगों को पाबन्द कीया गया था।

आरोपीओं को गिरफ़्तार के लिए स्थानीय का आक्रोश व पुलिस अधीक्षक के कड़ा निर्देश! 

आरोपीओं को गिरफ़्तार न करने पर स्थानीय लोगों ने रजमिलान बाजार में चक्का जाम कर दिए थे जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपीओं के गिरफ़्तारी हेतू कड़ी शख़्सियत निर्देश दिए।

आरोपी गिरफ़्तार कैसे हुए? 

माड़ा पुलिस को मुखबिरों से मिली सूचना की उक्त आरोपीगण  छोट्टन उर्फ़ जग्गा सिंह निवासी-प्रतापपुर, मुलायम यादव निवासी-रजमिलान, सूरज यादव निवासी-बेतरिया को बेतरिया व अमिलवान के जंगल में देखें गए हैं जिन्हें माड़ा पुलिस द्वारा घेरा बनाकर पकड़ा गया और उनके कब्जे से मोटर साइकिल को जप्त किया गया है। आरोपीओं को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी माड़ा निरीक्षक-रावेन्द्र द्विवेदी, उप-निरीक्षक-सूरज सिंह, परी.उप-निरीक्षक-अमन वर्मा, सउनि-रमेश प्रसाद, प्र.आर-२६० भगवानदास प्रजापति, आर-५५७ राहुल सिंह, आर-३६३ अजय यादव की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?