तेजतेज रफ्तार डम्पर बना मौत का काल सोते हुए लोगों को कुचला ,छह लोगों की मौत, आठ घायल

By: Izhar
Jun 16, 2018
485

कानपुर के महाराजपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने देर रात हाइवे किनारे झोपडिय़ों को रौंद दिया, जिससे चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त सभी परिवार झोपड़ी व उसके बाहर गहरी नींद में सो रहे थे। घटना के बाद चीखपुकार मच गई। ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को कांशीराम अस्पताल व एलएल आर अस्पताल भेजकर क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाना शुरू किया। इस दौरान हाइवे के एक लेन का यातायात भी रोका गया। जिससे लंबा जाम लग गया। महाराजपुर पुलिस के अनुसार मिट्टी से भरा ट्रक इलाहाबाद की ओर से आ रहा था। महाराजपुर कस्बे के पास ही अचानक वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़पट्टी पर चढ़कर पलट गया। झोपड़पट्टी में रह रहे परिवार ट्रक की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, डंपर चालक नशे की हालत में था। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घर के अंदर का मंजर देखकर लोग सन्न रह गए, लोगों ने बताया कि ट्रक काफी स्पीड में थे। टक्कर से बचने के लिये एक डंपर अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?