अभिनेता अरमान कोहली को मारपीट के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Jun 13, 2018
379

मुंबई. अभिनेता अरमान कोहली को पुलिस ने मुंबई के करीब लोनावला से गिरफ्तार कर लिया है। अरमान कोहली को 323, 326, 504, 506 धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, लोनावला में अरमान कोहली अपने एक दोस्त के फार्महाउस में छिपे हुए थे। गिरफ्तारी के बाद अरमान को पुलिस मुंबई ले आई, जहां उनको बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। तीन जून को नीरु रंधावा नाम की युवती ने अरमान कोहली के खिलाफ सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। इसमें अरमान कोहली पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। शिकायत में कहा गया था कि कोहली ने अपने जुहू वाले बंगले पर नीरु के साथ मारपीट की और उनका सिर दीवार पर पटक दिया। नीरु को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनके माथे पर चोट के गहरे जख्म नजर आ रहे थे। नीरु का आरोप था कि अरमान के गोवा स्थित बंगले से जुड़े बिजनेस को लेकर दोनों के बीच पहले बहस हुई और अरमान ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की। अरमान का गोवा वाला बंगला किराए पर दिया जाता है और पैसों के लेनदेन को लेकर ही दोनों के बीच टकराव हुआ। इस बंगले की देखरेख नीरु ही किया करती थीं। पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट नीरु लगभग तीन साल से अरमान के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती आई थीं। दुबई से बॉलीवुड में कैरिअर बनाने के लिए मुंबई आईं नीरु की अरमान से मुलाकात राजश्री की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में अरमान ने सलमान खान के भाई का रोल किया था। नीरु के साथ कथित मारपीट का मामला दर्ज होने के बाद अरमान को कथित तौर पर फरार बताया गया। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस लगातार अरमान के पिता और अपने जमाने के जाने माने फिल्मकार राजकुमार कोहली से संपर्क में थी


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?