लखनऊ में दिवगंत हुए सेना के जवान अंकित सिंह का पार्थिव शरीर पहुँचा पैतृक गांव गहमर मचा कोहराम

By: Izhar
Jun 07, 2021
443


गहमर : रविवार की सुबह विगत ४ जून को लखनऊ में दिवगंत हुए सेना के जवान अंकित सिंह का पार्थिव शरीर सेना के एबुंलेंस से उनके पैतृक गांव गहमर पहुँचा। शव के पहुँचते ही पुरे गाँव में कोहराम मच गया। सैनिक के अंतिम दर्शन हेतु शव को उनके पैत्रिक आवास पर रखा गया जहा लोगो ने उनके अंतिम दर्शन किये । दर्शनोपरांत सुवह ११ बजे पूरे सैनिक सम्मान के साथ एवं हजारो की भीड़ के साथ गहमर के नरवा घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। अंकित के छोटे भाई अंकुश सिंह द्वारा मुखाग्नि दी गई।


इसके पूर्व सेना कमांड हास्पिटल लखनऊ से आये का. रकुबुद्दीन, अनूप पाण्डेय एवं गोरखा रेजिमेंट वाराणसी के नायब सुबेदार आर.एस.यादव एवं सी.एच.एम देवेन्द्र छत्री द्वारा सेना के तरफ से पुष्पचक्र अर्पित करते हुए अंकित से लिपटे तिरंगे को उनके परिवार को भेट किया गया।


ज्ञात हो अंकित सिंह (२३) पुत्र अशोक सिंह भारतीय थल सेना के आर्मी मेडिकल कोर में २०१५  में भर्ती होकर कुछ समय से कमांड हास्पिटल लखनऊ में कार्यरत थे बीते २३ मई को बाइक से लखनऊ शहर में कही जाते समय सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लखनऊ में ही सैनिक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । शुक्रवार की दोपहर इलाजरत अंकित  ने अपनी आखरी सांस ली। इस घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?