कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते 108 के 18 और एएलएस का एक एंबुलेंस हुआ आरक्षित

By: Izhar
Apr 18, 2021
224

गाजीपुर : कोविड-१९ के लगातार बढ़ते आंकड़े को लेकर हर किसी के माथे पर बल आ गया है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगातार अपनी सुविधाओं में इजाफा करता जा रहा है। इसी कड़ी में 108 एंबुलेंस जो पिछले लॉकडाउन में संजीवनी का काम किया था उसको देखते हुए पिछले दिनों १० एंबुलेंस और १ एएलएस कोविड-१९ के लिए लगाया गया था। वही अब इसकी संख्या बढ़ाकर १८ कर दिया गया है। ताकि आमजन की स्थिति खराब होने पर उन्हे एल २ हॉस्पिटल या वाराणसी पहुंचाया जा सके।

१०८ एंबुलेंस के नोडल एवं एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि गाजीपुर में कार्यरत १०८ एंबुलेंस जिनकी संख्या ३७ है। उसमें से १९ एंबुलेंस कोविड-१९  महामारी के लिए एवं १ एएलएस एंबुलेंस कोविड-१९ महामारी के लिए आरक्षित कर दी गई है। अब इन एंबुलेंस के माध्यम से जरूरत पड़ने पर कोविड-१९  के गंभीर मरीज को जिला अस्पताल स्थित एल २ वार्ड तक या फिर हालात ज्यादा खराब होने पर बीएचयू वाराणसी तक भेजा जा सकता है।

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली मोबाइल नंबर 72 350 05604, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया 63 90 88 9570, जिला अस्पताल गाजीपुर 639088 9566 ,72350 0 5593, 72350 05609 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदा बाद 7235 00 5608, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंडा 723500 5610, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाखरपुर 72 350055 92 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया 72 350055 87 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा 63 90 88 9563, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर 7235055 91,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो 72 35005594 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी 7235 0055 88 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर 723500 5602, बाराचवर 7235005585, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद 7235005599 ,नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेटाबर 72 35005598 के साथ ही एएलएस जिला अस्पताल गाजीपुर 735006596 पर फोन कर १०८ एंबुलेंस और एएलएस की सुविधा ली जा सकती है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?