चोरों ने तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम लाखो का सामना किया चंपत

By: Izhar
Mar 20, 2021
206

गाजीपुर: गहमर कोतवाली क्षेत्र के करहिया स्थित बड़ौदा यूपी बैंक करहिया शाखा का ताला शुक्रवार की रात चोरों ने तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर अंदर प्रवेश कर सीसीटीवी,सीपीयू  अलार्म,लाइट,कंप्यूटर आदि उठा ले गए। कैश लूटने के लिए तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय व चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने घटना स्थल पहुंचकर छानबीन की। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है।           कामाख्या पुलिस चौकी से लगभग आठ सौ मीटर की दूरी पर करहिया गांव स्थित ताड़ीघाट-बारा रोड पर यह बैंक स्थित है। चोर बैंक की खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किए और सीसीटीवी, लाइट तथा अलार्म का केबल काट दिया। इसके बाद स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर अंदर गए। नकदी लूटने के इरादे से वहां लगी तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जाते समय चोरों ने बैंक के अंदर रखे रिकार्ड को फर्श पर गिराते हुए अन्य संसाधन को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर शाखा प्रबंधक दीपक सिंह तथा कैशियर अमित कुमार आए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस की मौजूदगी में बैंक कर्मियों ने तिजोरी का ताला खोलकर कैश की जांच की तो उसमें रखा लगभग ३२ लाख रुपया सुरक्षित पाया गया। कंप्यूटरीकृत बैंक का पूरा सिस्टम विद्युत व्यवस्था, इंवर्टर से चलता है। बैंक में लगे कैमरे, लाइट तक की स्विच शुक्रवार की शाम बैंक बंद करते समय ऑफ कर दी गई थी। इस संदर्भ में गहमर कोतवाल अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में है मौके पर पुलिस पहुंच कर  प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?