गांव के दबंग द्वारा आबादी की जमीन लूटने का लगा रहा है आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 22, 2021
227


Byखान अहमद जावेद 

गाजीपुर : जनपद गाजीपुर अंतर्गत सदर कोतवाली एवं सदर तहसील से मात्र ६ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सभा बिनबलिया के मोहम्मदपुर गांव में आराजी नंबर ४५ आबादी दर्ज है जबकि आबादी की जमीन तकसीमी गांव होने की बावजूद से पुरानी मालिकान में मुसलमानों के नाम से मौजूद है और इस खाली जमीन में बच्चे खेलते है और गांव के लोगों की शादी ब्याह होती है लेकिन आराजी नंबर ४५ पर बृजेश यादव और ज्योति यादव द्वारा कब्जा किया जा रहा हैl जबकि कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव , जिला परिषद सदस्य राजेश यादव,गोरख यादव,विंध्याचल यादव, रामाशीष यादव ,फंसी उल हसन ,जावेद अख्तर, बादशाह राही,मोहम्मद अली, सायरा बानो ,इमाम असगर द्वारा १६ फरवरी को तहसील दिवस के अवसर पर प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी अब तक आबादी की भूमि को सरकार द्वारा खाली नहीं कराया गया है ।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर से कई बार मोबाइल से प्रयास किया गया ।घंटी बजी लेकिन इस संबंध में कोई जानकारी तहसील के मुखिया से कार्रवाई के संबंध में अब तक सूचना प्राप्त नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कब्जा करने वाले व्यक्ति के पास २० बीघा की जमीन पहले से मौजूद है । लोगों का कहना है कि कब्जा करने वाले व्यक्ति द्वारा हमेशा झगड़े का प्रयास किया जा रहा है । गांव के लोग झगड़ा करने से बच रहे हैंl प्रशासन को तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करने की जरूरत हैl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?