ग्रामीण अंचल में भी सैयद दिवस मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 19, 2020
209


By.खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : विकासखंड भांवरकोल अंतर्गत ग्राम सभा पखनपुरा में सर सय्यद दिवस के मौके पर बहुत ही धूमधाम से टैलेंट स्पोटर सोसाईटी के द्वारा क्लास 6 से १० तक के बच्चो का निम्बन्ध प्रतियोगिता का आयोजन गया lजिसमें सौ से ज्यादा ग्रामीण अंचल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे क्लास नै से दस में प्रथम जितेंद्र, द्वितीय सानिया, तृतीय शमा वैसे ही क्लास छै से आठ तकके प्रथम रहे विक्की गुप्ता द्वितीय एनम ज़ाया तृतिया अमरीन खान प्रतियोगिता को कोरोना को देखते हुए सार्वजनिक दूरी को देखते हुए कराया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर नूरुल हक़ साहब ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण अंचल के बच्चों में प्रतिभा खोज की वृद्धि होगी हमें इनकी तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने प्रोग्राम करने वाले सारे बच्चो का हौसला अफजाई किया,और उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता साल में एक बार नही हर महीने कराना चाहिए lजिससे बच्चो के अंदर जोश बना रहे।

वही प्रीतियोगिता कराने वाले इन्तेजार, बासिद, कलाम, सैफ अली व शेख तनवीर ने कहा कि सर सय्यद अहमद खान वो सिर्फ़ एक शख़्सियत नहीं हैं, एक सोच हैं। वो सिर्फ़ लम्हे भर का जोश और वलवला नहीं बल्कि सदियों तक असर करने वाला इन्किलाब हैं। उस एक इंसान ने एक ऐसी शमा रोशन की जिसकी रौशनी आने वाली हज़ार नस्लों को राह दिखाएगी। उसने इतिहास को लिखा नहीं बल्कि इतिहास के धारे को मोड़ दिया। एक ऐसा मोड़ दिया जो सिर्फ़ एक क़ौम या समुदाय तक महदूद नहीं बल्कि पूरे मुल्क को बनाने, सजाने, सँवारने और उसकी ख़िदमत करने में मील का पत्थर साबित हुआ है। आज का दौर अगर उनके व्यक्तित्व से कुछ सीख न पाया तो ये उसकी सबसे बड़ी बदनसीबी होगी।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में गांव के लोग व नैजवान ने भी बढ़ चढ़ के हिसा लिए वही मौजूद रहे नेजाम अली, एडवोकेट मेराज, दिलशाद, वक़ार, राशिद,यास्मीन बानो,रोज़दा खान,शायरा बनो,फिरदौश, सबाना खान व गांव के सभी शिक्षित लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?