जौनपुर:शाही ईदगाह कमेटी ने की शोक सभा

By: Riyazul
Sep 18, 2020
439

जौनपुर के मछली शहर पड़ाव स्थित ऐतिहासिक शाही ईदगाह  के प्रांगण में शाही ईदगाह कमेटी की एक अहम बैठक हुई बैठक में हाल ही में कमेटी के मेंबर आकील जौनपुरी व कमेटी के मीडिया प्रभारी रियाजुल हक की पत्नी की आकस्मिक मौत पर एक शोक सभा की गई।

बैठक में कारी जिया ने कुल पढ़कर मरहूमो को ऐसाले सवाब  पहुंचाया।और उनके मग्फिरत के लिये दूआ की गई।इस मौके पर संरक्षक हाजी अफजाल खाँ, मिर्जा दावर बेग, मोहम्मद शोएब अच्छू खाँ, नेयाज़ ताहिर शेखू,हुमायूं अखतर, राशिद ,अजीम जौनपुरी ,ताज मोहम्मद, एडवोकेट समीम,हफीज़ शाह,आदि लोग मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?