रिक्त पड़ी सरकारी भर्तियां और लंबित पड़ी परीक्षाओं को जल्दी से कराने बेरोजगार छात्रों ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ गांधीवादी आंदोलन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 10, 2020
384


इलाहाबाद : आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रिक्त पड़ी सरकारी भर्तियां और लंबित पड़ी परीक्षाओं को जल्दी से जल्दी कराने बेरोजगार छात्रों ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ गांधीवादी तरीके से रात 9:09 पर मोमबत्ती फ्लैशलाइट मोबाइल से एवं टॉर्च से लाइटें  जलाई और अपने कमरों की लाइटों को बंद कर दिया विभिन्न मोहल्लों में एलन गंज छोटा बघाड़ा सलोरी तेलियरगंज अल्लापुर कीडगंज यूनिवर्सिटी रोड कटरा  अल्लाह पुर दारागंज  कीडगंज सहित दर्जनों मुहल्लों में छात्रों ने एकजुट होकर बेरोजगार छात्रों द्वारा इस आंदोलन को अपना मौन गांधीवादी तरीके से जोरदार समर्थन दिया गेहूं विभिन्न मोहल्लों में छात्र हाथों में तख्तियां लिए थे जिसमें सरकार विरोधी नारे लिखे थे अब नहीं चलेगा झूठ और फ्रॉड देना होगा नौजवानों को जाब योगी मोदी सरकार मुर्दाबाद प्रधानमंत्री बेरोजगार छात्र एकता जिंदाबाद जवानों को नौकरी देने सके जो वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है छात्रों के ग्रुप की अध्यक्षता करते हुआ शहर काँग्रेस सचिव श्रीश चंद्र दुबे  ने कहा कि उत्तर प्रदेश योगी सरकार में भर्तियां आती है और लटक जाती है कई भर्तियों के रिजल्ट निकल आए हैं और जॉइनिंग नहीं मिल रही है रिजल्ट निकलने के बाद कोर्ट जाना पड़ता है फिर कोर्ट से वापस आना पड़ता है फिर कोर्ट जाना पड़ता है तब कहीं जाकर फाइनल रिजल्ट हो पाता है भर्ती निकल गई परीक्षा की डेट नहीं आ रही है नौकरियां उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार खत्म कर रही है तिवारी ने पूछा कि आखिर सरकार सो रही है सरकार युवाओं की बात क्यों नहीं सुन रही है अब युवा चुपचाप नहीं बैठेगा और अपनी भर्तियों के लिए अपने रोजगार के लिए अपनी नौकरी के लिए युवा आवाज उठाएगा संचालन करते हुए शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह पटेल ने कहा कि शासन के 6 साल बेमिसाल है 2014 से पहले इतिहास का वह दौर था एक तरफ फैक्ट्रियों में रात दिन काम चल रहा था लोगों की तनख्वाह बढ़ रही थी सातवां वेतन आयोग लागू था कर्मचारियों को साल भर 10:00 पर्सेंट तक महंगाई भत्ते मिल रहे थे नौकरियां खुली हुई थी अमीर गरीब समाज शोषित हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब के लिए यूपीएससी था एसएससी था रेलवे थी बैंक की नौकरी अप प्राइवेट सेक्टर अपने उफान पर था मल्टीनेशनल कंपनियां आ रही थी और जवाब दे रही थी लेकिन जब से मोदी और योगी आए सब पर ब्रेक लग गया बहुत हुई मन की बात अब होगी युवा की बात कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री अभिषेक पांडेय ,कामेश्वर सोनकर,दीपक शर्मा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?