डॉ.एस.अण्णा मालाई ने धारावी के 250 जरूरत मंद परिवारों के बीच राशन का वितरण करवाकर किया मदद

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 29, 2020
491

मुंबई; धारावी के 250 परिवारों के समक्ष भुखमरी की तलवार गर्दन पर लटकने की खबर जैसे ही शिवसेना राष्ट्री संघटक डॉ.एस.अण्णा मालाई को मिला तुरंत उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की मदद से चाँदीवाली के जरिमरी शाखा से धारावी के लिये 250 गोनी चावल से भरी बोरियां भिजवाई है ।अण्णा मालाई ने मामले में बताया कि जरूरत मंद धारावी की जनता का मनपा प्रशासन ने पानी का कनेक्शन तक काट दिया है ।जिससे न सिर्फ पीड़ित परिवारों के समक्ष खाने के साथ पानी पीने की भी समस्या खड़ी हो गई है ।इसके पूर्व डॉ. अण्णा मालाई ने बड़े पैमाने पर राहत सामग्री न सिर्फ मुंबई के कोने कोने तक भेज रहे है बल्कि पुणे,सिलवासा,अहमदाबाद जैसे दूसरे राज्यों तक मदद उपलब्ध करवा रहे है । अण्णा मलाई ने इसका श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री उद्धाव ठाकरे को देते है ,जिनके आशीर्वाद से जनता तक राशन की मदद पहुंचाने में कामयाब हो चुके है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?