भगवान श्री राम के आरती के साथ शुरू किया गया! रामलील

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 29, 2019
271

सेवराई: आज से नवरात्र की सुरुवात हो गई आज सभी पंडालों में देवी की मूर्ति अस्थापित कर 9 दिनों तक पूजा पाठ करते हैनौ दिन पूरा दिन के बाद दशहरा आत है । इसी के साथ आज से सेवराई में आदर्श रामलीला समिति सेवराई गढ़ी में वीडियो मुकुट पूजन के साथ रामलीला शुरू किया गया। इस दौरान पात्रों ने भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आरती उतारी और  लीला के दौरान पहने जाने वाले आभूषण मुकुट और शस्त्रों को पूजा अर्चना किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सहित कलाकार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?