अधेड़ को जहर देकर हत्या करने का आरोप पत्नी की तहरीर पर तीन पर दर्ज हुआ हत्या का मुक़दमा

By: indresh
Jul 02, 2019
333

जौनपुर: मछलीशहर पवारा थाना क्षेत्र के नरगहना निवासी  एक अधेड़ की जहर देकर हत्या करने का आरोप गाव के ही लोगो पर मृतक की पत्नी ने लगाया है।नरगहना गाव निवासी मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामले में तीन को नामजद किया है।शव को पोस्टमार्टम में भेजने की कार्यवाही शुरू है। उक्त गाव निवासी राजेन्द्र दूबे उर्फ राजू मंगलवार को सुबह घर से गाव के तीन लोगों के साथ पवारा स्थित यू वी आई की शाखा से लोन दिलाने के लिए आये।वहां दोपहर में उनकी तबियत खराब हो गई तो उनके घर सूचना देने के साथ ही लोग उन्हें लेकर मछलीशहर सी एच सी पर आए।जहां पर तबियत ज्यादा खराब देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।उनकी पत्नी दुर्गावती देवी के मुताबिक गाव से उनके साथ आये लोगो ने ही जहर देकर उनकी हत्या की है।पत्नी की तहरीर पर पवारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष का कहना है कि पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?