दामाद ने सास को चाकू मार किया घायल, सीएचसी में हुआ ईलाज

By: indresh
Apr 22, 2019
380

मछलीशहर: स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक गाँव मे पत्नी की विदाई कराने आये दामाद ने पत्नी की विदाई नही करने पर सास पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सास का ईलाज सीएचसी में किया गया।  मीरगंज थाना क्षेत्र के बसेवरा गाँव मे एक महिला का दामाद पत्नी  की विदाई कराने आया था। किंतु सास व उसकी बेटी ने दामाद का चरित्र अच्छा नही होने का आरोप लगाते हुए बेटी की विदाई करने से मना कर दिया। विदाई को लेकर कुछ समय तक विवाद होता रहा। किन्तु मामला नही सुलझा। जिसके बाद क्षुब्ध दामाद ने बगल रखी चाकू लेकर अपनी सास की गर्दन पर हमला कर दिया। शुक्र था कि सास बगल हट गई जिससे चाकू गर्दन के बगल लगा और वह घायल हो गई। परिजन महिला को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहाँ उसका इलाज किया गया। महिला ने दामाद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?