To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुम्बई : चार दिन पहले ही CST में ओवर ब्रिज को हादसे में कई लोगो की जान जाने से सहमी रेलवे ने अपने हद में आने वाले ओवर ब्रिज की जाँच लाए के आज एक बड़ा फैसला किया है कि पश्चिम रेल दादर मुंबई की दक्षिणी फूल मार्किट को जोड़ने वाले मनपा पादचारी पुल, मरमत के लिये बंद कर दिया है जो प्लॅटफार्म -१ पर रैम्प लगाने और प्लेटफार्म- २/३ पर सीढ़ी मरम्मत का कामकरने के लिए १७ मार्च से २९ मार्च तक १३ दिनों के लिए बंद की गया है। इसी तरह प्लेटफार्म-१ का रैंप पुनर्निर्माण के लिए ९० दिनों अर्थात १७मार्च से १६जून, २०१९ तक बंद रहेगा इन सभी की जानकारी रेलवे यात्री परिषद के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी टूट करके जानकारी दी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers