गोड़सरा गांव में "द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला" का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 14, 2018
506

सेवराई:  तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में "द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला" का आयोजन करके किसानों की आय दुगुनी करने व किसानों को कृषि से संबंधित आधुनिक तकनीकी अपनाने हेतु किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।  कृषि विभाग व उससे संबंधित विभाग की योजनाओं आदि नवीनतम तकनीकी से संबंधित जानकारी हेतु किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। किसान पाठशाला के तीसरे दिन शुक्रवार को ग्राम सभा गोड़सरा में किसान राम सिंह कुशवाहा के दरवाजे पर तकनीकी सहायक इंद्रेश कुमार वर्मा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहाकि विभाग की मुख्य योजनाओं में मुख्यतः राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में क्लस्टर प्रदर्शन, नेशनल आयल सीड एंड पाम आयल में तिलहन, बीज ग्राम योजना में एक एकड़ तक के कृषको को 75% बीज पर अनुदान दीया जाना है। पाठशाला में कृषि विभाग की योजनाएं एवं देय सुविधाएं, रबी बीजों पर अनुदान, रबी फसलों के समर्थन मूल्य एवं प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन व कृषि निवेश एवं उर्वरकों की पहचान आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

इस मौके पर कादिर खां, विनोद, वाजिद खान, मैनुद्दीन हाजी, डॉ जावेद खान, फिरोज अंसारी, सय्यदद तनवीर खान, एहसान खां, इसरारूल हक खां, गहन राजभर,  लोहा राजभर, जवाहिर शर्मा, सरजू राम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोड़सरा भोलू खां आदि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?