गाजीपुर में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की दुकानें रहेंगी बंद... जिलाधिकारी अविनाश कुमार

By: Izhar
Nov 06, 2025
177

गाजीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गाजीपुर में बिहार सीमा से सटे क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले से लेकर मतदान समाप्त होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसमें 13 देशी शराब, कम्पोजिट, मॉडल शॉप, बार, भांग और ताड़ी की दुकानें शामिल हैं।

 6 नवंबर को बक्सर जिले की सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली दुकानें बंद रहेंगी।

11 नवंबर को कैमूर जिले की सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित दुकानें बंद रहेंगी।

14 नवंबर को मतगणना के दिन मतगणना स्थल से तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी आबकारी दुकानें पूरे दिन बंद रहेंगी।

जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले अनुज्ञापियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश भतौरा, मगरखाई, सायर, देवल, धुस्का, गायघाट, देवढ़ी, देवैयथा, कर्महरी, बीरपुर सहित जनपद के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित दुकानों पर लागू होगा ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?