जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत क्रय समिति की बैठक सम्पन्न

By: Izhar
Jun 10, 2025
17

गाजीपुर : जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत क्रय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 से विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित कन्या के खाते में रू0 60,000.00 की धनराशि अन्तरित की जायेगी तथा वैवाहिक उपहार सामग्री मद में प्रति युगल रू0 25,000.00 एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु प्रति जोड़े रू0 15,000. 00 व्यय किया जायेगा। इस प्रकार सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले जोड़ो पर प्रति युगल रू0 100,000.00 की धनराशि व्यय होगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सर्व प्रथम विवाह सामग्री एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु जेम की कार्यवाही सुनिश्चित करें, तत्पश्चात विवाह तिथि एवं कार्यक्रम स्थल का चिन्हांकन किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?