स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 9 से 19 नवम्बर तक स्वच्छ भारत विश्व शौचालय दिवस प्रतियोगिता आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 07, 2018
375

By:मुज़म्मिल खान

जमानिया :  जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता मे दिनांक 05.11.2018 को सायं 06 बजे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत 09 नवम्बर से 19 नवम्बर 2018 तक स्वच्छ भारत विश्व शौचालय दिवस प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक खण्ड विकास अधिकारी (पं.) की उपस्थिति में बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा 09 से 19 नवम्बर 2018 स्वच्छ भारत विश्व शौचालय दिवस पर ग्राम पंचायत स्तर पर, 16 नवम्बर से 18 नवम्बर 2018 तक विकास खण्डों पर तथा 19 नवम्बर 2018 को जनपद स्तर पर गतिविधियॉ की जाएगी। तथा  उन्होने  निर्देश दिया कि  जनसमुदाय को स्वच्छता के प्रति संवेदित  करने हेतु सूचना, शिक्षा एंव संचार से सम्बन्धित आई.ई.सी  गतिविधियां कर सुरक्षित अपशिष्ट प्रबंधन को बढावा देने हेतु कम्पोस्ट पिट, डस्टबीन, बायोगैस आदि को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा। स्वच्छ भारत विश्व शौचालय दिवस के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसमुदाय की सहभागिता हेतु प्रधान, सचिव,अध्यापक तथा सफाईकर्मचारी छात्र-छात्रओं एवं ग्रामवासियों के साथमिलकर घर-घर सम्पकै, स्वच्छता जागरूकता रैली का आयेाजन, गोष्ठी, चौपाल आयेाजिक किया जाये। जिसमें शौचालय निर्माण, उसकी उपयोगिता, व्यक्तिगत स्वच्छता, सामुदायिक स्वच्छता पर अवश्य चर्चा की जाए तथा जन सामान्य को स्वच्द भारत मिशन के अर्न्तगत किये जा रहे शौचालय निर्माण एवं अनय कार्याे की विस्तृत जानकारी दी जाए तथा स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छग्रहियों, सफाई कर्मी, अध्यापक, सफाई कर्मी, प्रधान , सचिव  आदि को सम्मानित करने को कहा। पंचायत घरो पर खुले में शौच मुक्त भारत से सम्बन्धित बोर्ड लगाया जाये, दो गढढो वाला जलबंध शौचालय के मॉडल को पंचायत घरो  में प्रदर्शित किया जाये। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्ध को बढावा देने हेतु कम्पोस्ट पिट का निर्माण नीले एवं हरे डस्टबीन के माध्यम से अपशिष्ट के पृथक्कीकरण के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होने निर्देश दिया कि अपने से सम्बन्धित विकास खण्डो में स्वच्छ भारत विश्व शौचालय दिवस प्रतियोगिता के अन्तर्गत 10 दिवसो में होने वाली गतिविधियों के साथ-साथ 19 नवम्बर 2018 को आयोजित होने वाले विशेष आयोजन से सम्बन्धित सूचनाएॅ दिये गये निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर भरते हुए विभाग के मेल आई-डी पर पूरक अभिलेखो यथा फोटो, वीडियों आदि के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि सम्बन्धित सूचना शासन को प्रेषित की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसियां, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, मुख्य चिकित्साधिकारी जी.सी.मौर्य एंव समस्त बी.डी.आ. एवं समस्त ए.डी.ओ. (पं.) उपस्थित थे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?