To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाज़ीपुर : शादियाबाद थाना क्षेत्र के दिग्गज ब्लॉक प्रमुख पद के होनहार माने जा रहे प्रत्याशी और कोमल सीमेंट एजेंसी के प्रोपराइटर कोमल यादव पर भ्रष्टाचार और उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कोमल यादव पर सीमेंट में क्रैक (रेत) मिलाकर बेचने, उपभोक्ता से मारपीट और धमकी देने जैसे मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना उस समय प्रकाश में आई जब गोपी सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपनी वर्षों की कमाई से मकान बनाने के लिए कोमल सीमेंट एजेंसी से सीमेंट गिट्टी,बालू खरीदी, लेकिन सप्लाई की गई सीमेंट में क्रैक मिलाया गया था। कई दिनों तक पिलर व मकान कमजोर दिखाई देने के बाद जब उसने जांच कराई, तो इंजीनियरों ने भी सीमेंट में मिलावट की पुष्टि की।
शिकायतकर्ता द्वारा जब कोमल यादव से इस विषय में बात की गई, तो कथित रूप से विवाद के दौरान मारपीट और गाली-गलौज हुई। बताया जा रहा है कि यादव ने अपने इंजीनियरों के माध्यम से दबाव बनाने की कोशिश की और शिकायतकर्ता को धमकी भी दी। इससे परेशान होकर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले भी कोमल सीमेंट एजेंसी पर कई बार सेल टैक्स विभाग के छापे पड़ चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एजेंसी द्वारा बार-बार अधिकारियों को मैनेज करने की कोशिश की जाती रही है। साथ ही, बालू-गिट्टी की आपूर्ति में भी हेराफेरी के आरोप हैं – ट्रैक्टर-ट्रालियों को कटवाकर 100 फीट के बजाय 70-80 फीट गिट्टी वालों दी जाती है, जबकि कीमत पूरी 100 फीट वसूली जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एजेंसी और कोमल यादव की गतिविधियाँ आम जनता के साथ सीधा धोखा है और यह सब मुनाफाखोरी और काली कमाई का हिस्सा है। गोपी सिंह द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के बाद अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है या यह भी अन्य मामलों की तरह कागज़ों में दफ्न होकर रह जाएगा।यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है और आम जनता न्याय की उम्मीद में प्रशासन की ओर देख रही है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers