To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई /गाजीपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसिया गांव स्थित मदरसा वाली मस्जिद में गुरुवार को 26वां रमजान को खत्म कुरान तरावीह की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गयी.तरावीह खत्म होने पर नमाजियों ने हाफिज को माला पहना कर मुबारकबाद दिया.मुल्क के अमन चैन और शान्ति के लिए दुआ मांगी गई। इस दौरान सभी नमाजियों में मिठाई बांटी गई।
उसिया गांव के मदरसा वाली मस्जिद में गुरुवार की रात खत्म कुरान तरावीह की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गयी. रमजान के शुरुआत होते ही यह तरावीह की नमाज कारी व हाफिज शाकिर हुसैन द्वारा हर रात तरावीह की नमाज में कुरान पाक की आयतें सुनाई जाती रही. तरावीह में पूरा कुरान सुनाया जाता है.
साथ ही नमाज ए तरावीह खत्म होने पर अकीदतमंदों ने दुआ मांगी. वहीं मदरसा वाली मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व कारी शाकिर हुसैन ने नबी अकरम की सुन्नत पर चलने का आह्वान किया. नमाज से पहले मस्जिद के इमाम ने रमजान की फजीलत पर तकरीर करते हुए कहा कि रमजान के महीने में कुरआन नाजिल हुआ था .नबी अकरम स व की सुन्नत पर चलने का आह्वान किया। मुकद्दस माहे रमजान का अहतराम करते रहने की हिदायत भी दी। इस दौरान मुल्क की तरक्की व अमन के लिए दुआ भी की गयी।उन्होंने कहा कि तरावीह चांद देखकर शुरू होती है और शव्वाल यानी ईद का चांद देखकर ही खत्म होती है।इस दौरान सभी नमाजियों में मिठाई बांटी गई।
इस मौके पर ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान, नौशाद खान , इबरार खान,औरंगजेब खान, हसनैन खान,असफाक खान, हाजी रफी खान, मैनुद्दीन खान, शौकत खान, डब्लू ,इस्तेखार खान,इस्तीयाक खान, सुहैल, शरफराज खान, मौजूद रहे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers