To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
हाजी मोहम्मद मोबीन अहमद खान ने दारूल हिब्ज मोहम्मद नूर हाल का रखा नवी
सेवराई/ गाजीपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसिया गांव स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुर रसूल में दारूल हिब्ज मोहम्मद नूर हाल का उसिया गांव के हाजी अहमद खान मोबिन,( WBRS, Ex- Special Commissioner of Revenue, Government of West Bengal)और मदरसा के प्रधानाचार्य हाफिज व कारी परवेज खान के द्वारा नीव रखा गया।
हाजी अहमद मोबीन ने बताया कि दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम के लिए आधुनिक शिक्षा से युक्त मदरसे की हाल नींव रखने का काम किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मदरसे में आधुनिक शिक्षा के साथ ही दीनी तालीम भी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि मदरसों में अब बहुत तेजी से बदलाव आ रहा है. प्रदेश की सरकार इस पर लगातार जोर दे रही है. पीएम का सपना है कि मुसलमानों के बच्चों के हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर की तालीम हो. वह दीन के रास्ते पर भी चलें और दुनिया के रास्ते पर भी चलें. इस पर मदरसे लगातार काम कर रहे हैं.इस दौरान मदरसों में दीनी तालीम के नाम पर उन्होंने कहा कि मुसलमानों की बहुत ही तेजी से तालीम हो रही है, यह तालीम अल्लाह ने भेजी है. उन्होंने कहा कि अल्लाह ने कहा है कि तालीम हासिल करने के लिए अगर हमें कही जाना पड़े तो जाये मदरसों में दीनी तालीम के साथ ही साथ साइंस, मैथ, जीके और अन्य पाठ्यक्रम भी पढ़ाए जा रहे हैं.इस मौके पर हाजी नवाब खान, हाजी शरफराज खान, हाजी शाहजहां खान, हाजी नियाजुद्दीन खान,वसीम खान,कारी व हाफिज शाकिर, फारूक खान, गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers