To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मूर्की खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल द्वारा वार्षिक कीड़ा समारोह स्वर्गीय लख्मीचंद के स्मृति में आज स्वर्गीय आलम शाह खान के खेत मुर्की बुजुर्ग में आयोजित किया गया l
इस अवसर पर दिल्ली से आए समाजसेवी शमीम अहमद खान ने कहा कि प्रतियोगिता सफलता दिलाती है। कभी असफलता से मायूस नहीं होना चाहिए और न ही घबराना चाहिए। प्रबंधक खान अहमद जावेद ने अपने संबोधन में झोपड़ी से शुरू कोशिश में समाज के सभी लोग के सहयोग का जिक्र किया ।
इस प्रतियोगिता में सावित्रीबाई फुले हाउस से आर्यन सिंह यादव प्रथम, अंकुश यादव द्वितीय, ओम पासवान तृतीया, लोरिक हाउस से प्रियांशु प्रजापति प्रथम ,आरोही कुशवाहा
द्वितीय ,अंकित सिंह यादव तृतीय ,टीपू सुल्तान हाऊस से अनन्या यादव प्रथम ,जिक्ररा खान द्वितीय, राज यादव तृतीय, रजिया सुल्तान हाऊस से आदित्य कुमार प्रथम, अर्सलान खान द्वितीय ,सृष्टि यादव तृतीय ,रानी लक्ष्मीबाई हाउस से आलिया खातून प्रथम ,रोशनी कुशवाहा द्वितीय ,तुलसी कन्नौजिया तृतीया ,लाला लाजपत राय हाऊस से कृष्णा गौड़ प्रथम, पिंकी यादव द्वितीय ,आदित्य कुमार तृतीय ,शहीद अशफ़ाकउल्ला खान हाऊस से कृष्ण भारती प्रथम, रवि यादव द्वितीय ,धनजी यादव तृतीय, शहीद भगत सिंह हाऊस से फैजान खान प्रथम , विवेक यादव द्वितीय, गीतांजलि भारतीय तृतीया, मदन मोहन मालवीय हाऊस से मंतशा खातून प्रथम, अंजली कुशवाहा द्वितीय ,अंशु यादव तृतीय ,सर सैयद अहमद खान हाऊस से ज्योति यादव प्रथम ,रेनू यादव द्वितीय सुरभी यादव तृतीय ,सुभाष चंद्र बोस हाऊस से मनीष यादव प्रथम ,आसिफ खान द्वितीय ,नायाब खान तृतीय, शहीद वीर अब्दुल हमीद हाऊस से शुभम यादव प्रथम , विशाल यादव द्वितीय ,अमित यादव तृतीय ,शहीद शेर अली (अंडमान निकोबार जेल) हाऊस से रानी कुशवाहा प्रथम, सौम्या यादव द्वितीय, अंजली कुमारी तृतीय, शहीद अब्दुल्ला (चोरी चोरा) हाऊस से अनु कुमारी प्रथम, प्रियांशु यादव द्वितीय, खुशबू भारती तृतीय ,शहीद इश्तियाक खान हाउस से अमित यादव प्रथम ,आशीष यादव द्वितीय ,रोहित प्रजापति तृतीय ,हजरत अली (रहमतुल्ला अलेह) हाऊस से आनंद यादव प्रथम, विशाल यादव द्वितीय, शुभम यादव तृतीय, छात्रों को पुरस्कृत किया गया!
इस अवसर पर मुख्य रूप से आफरीन बेगम ,हाफिज आकिब खान, हाफिज असगर अली खान, नसरुद्दीन खान, जलालुद्दीन खान, बेचू यादव, जयराम कुशवाहा, राजू खान, अकबर खान, शादाब खान मिजान खान, नाजिश अहमद, जैद खान, अयान खान, रेहान खान, इजहार खान, अर्सलान खान, आसिफ खान आदि का मुख्य रूप से सहयोग इन का सराहनीय रहा है। निर्णायक मंडल में अदनान रजा ,राम अवध ,पुनीत प्रजापति अरमान खान का कार्य निष्पक्ष रहा, जिसका सभी लोग तारीफ कर रहे थे ।आए हुए अतिथिगण का स्वागत एवं धन्यवाद प्रिंसिपल नाजिम रजा ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers