पैतृक गांव वसुका पहुंचा पीएसआई अंजनी राय का पार्थिव शरीर प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान हुआ था निधन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2025
418

By : Rizwan Ansari 

गाजीपुर : जहाँ प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी कर रहे पुलिस एसआई अंजनी राय के निधन से उनके पैतृक गांव में शोक का माहौल है।पीएसआई अंजनी राय का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के वसुका गांव पहुंचा।प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान उनका बुधवार को निधन हो गया था।बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट से प्रयागराज महाकुंभ में उनका निधन हुआ।आज उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव वसुका पहुंचने के बाद शोक की लहर है।गहमर के गंगा घाट पर कल पीएसआई अंजनी राय की अंत्येष्टिय की जाएगी।अंजनी राय मूल रूप से गाजीपुर के वसुका गांव के रहने वाले थे।पुलिस में उप निरीक्षक अंजनी राय इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ में तैनात थे।एस आई अंजनी राय की वर्तमान तैनाती बहराइच जिले में थी।महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हुई।जिसकी सूचना के बाद से ही उनके पैतृक गांव वसुका में शोक का माहौल है।अंजनी राय चार भाइयों में सबसे छोटे थे।उनका परिवार गोरखपुर में रहता है।उनके तीन बेटियां और एक बेटा है।फिलहाल परिजनो के बीच गम का माहौल है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?