To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल व्यापारी वेलफेयर महासंघ अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने बताया सतना देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया टेंडर्स टीम कैट सतना द्वारा महाकुंभ 2025 प्रयागराज यात्रा जानकारी हेतु रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बूथ का आज विधिवत दोपहर 12.30 बजे शुभारंभ किया गया।
कैट जिलाध्यक्ष मनोहर वाधवानी व महामंत्री अभिषेक जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि कैट हेल्प डेस्क बूथ का शुभारंभ आज दिनांक 19.01.25 दिन शनिवार दोपहर 12.30 पर श्री झूलेलाल मन्दिर के प्रमुख संत श्री समानाराम जी कामदार जी के मुख्य अतिथि व अध्यक्षता कैट वाइस चेयरमैन( म प्र) सतना महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी के द्वारा किया गया।
कैट हेल्प डेस्क बूथ के माध्यम से महाकुंभ में शाही स्नान की तिथियां, कुम्भ सहायक व्हाट्सएप नम्बर, कैसे पहुंचे प्रयागराज,9 रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कनेक्टिविटी व संगम से दूरी, समय सारणी,कब कब लगेंगे प्रतिबंध, प्रतिबंध के स्टेशनों में बदलाव, रोड कनेक्टिविटी, ठहरने के टेंट सिटी,होटल, धर्मशाला की जानकारी सहित,जरुरी दस्तावेज,व कुम्भ में क्या करें क्या न करें, हेल्पलाइन सहित प्रयागराज में घूमने,खाने के होटल सहित प्रयागराज संगम स्टेशन हर शाही स्नान के एक दिन पहले से दो दिन बाद तक बंद रहने की सहित सम्पूर्ण जानकारी सतना रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को महाकुंभ 2025 यात्रा गाइड के माध्यम से दी जाएगी।
बूथ का शुभारंभ करते हुए संत श्री समानाराम कामदार जी ने कहा कैट की यह पहल सराहनीय है व्यापार के साथ ही साथ समाजिक कार्य भी करना चाहिए टीम कैट ने बहुत ही नेक कार्य किया है।
महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कैट निरंतर अच्छा कार्य कर रहा है व्यापारी की आवाज बन चुकी टीम कैट महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को गाइड के माध्यम से संबंधित जानकारी देकर निस्वार्थ सेवा करना मानवता का कार्य है।
इस मौके पर मणिकांत महेश्वरी, अशोक दौलतानी, चंद्रशेखर अग्रवाल,राम औतार चमड़ियां, मनोहर वाधवानी, जितेंद्र साबनानी,जेठानंद वाधवानी, संदीप चमड़ियां ,मोनिका अवस्थी,शुशील मंघनानी,अनूप मंघनानी, मनोज अग्रवाल,डा एस एम भोजवानी,दीपक वाधवानी,अनवेशा शुक्ला, उमेश साहनी उत्तम जानवानी,अरनेश दीक्षित प्रदीप खिलवानी,प्रेम कुमार नत्थानी,अशोक खांनेचा, स्टेशन मास्टर ए भसीन,अवध जी,के जी गुप्ता, राजेश राज जी, अभिषेक जैन,कालू भाई छाबड़िया,राकेश गुप्ता, राहुल नामदेव,सुरेश अग्रवाल, अनेक लोग उपस्थित रहे।व्यापारियों ने सराहनीय कार्य बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की व साथ ही लोगों से कुम्भ मेला की सम्पूर्ण जानकारी कैट हेल्प डेस्क से प्राप्त कर कुम्भ यात्रा करने की अपील की है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers