भाऊ साहेब अहिर वसंत स्मृति आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

By: Surendra
Dec 15, 2024
66

ठाणे :  हाल ही में ठाणे भाजपा इकाई व भाजपा शिक्षक आघाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय वसंत डावखरे की स्मृति  में हर साल की तरह भव्य दिव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में सेकेंडरी स्कूल एम्पलाइज को.ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के संचालक भाऊ साहेब अहिर को विशेष अतिथियों के हाथों वसंत स्मृति आदर्श पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक संजय केलकर, विधायक ज्ञानेश्वर म्हात्रे, विधायक व कार्यक्रम के आयोजक निरंजन डावखरे, सेकेंडरी पत संस्था के सचिव किशोर पाटिल व भाजपा शिक्षक आघाडी के नवी मुंबई अध्यक्ष मुकेश पस्टे उपस्थित थे।

उक्त पुरस्कार स्वीकार करने के उपरांत अहिल्यानगर दक्षिण के लोकप्रिय सांसद निलेश लंके, एरोली के विधायक गणेश नाईक,मुंबई मनपा के प्रशासकीय अधिकारी किशन राव पावडे, मार्गदर्शक सुरेश डावरे, सेकेंडरी सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, समाज सेवक भाऊ भापकर तथा कई शुभचिंतकों ने श्री अहिर का अभिनंदन किया है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?