डीआईजी ने किया कोतवाली भुड़कुड़ा का वार्षिक निरीक्षण

By: Sivprkash Pandey
Aug 01, 2024
356


गाजीपुर : भुडकुडा कोतवाली का डीआईजी रेंज वाराणसी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उस पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही एचएस पर कार्यवाही एवं भूमि संबंधी विवादों को भी नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा। 112 नंबर पर आने वाली सूचनाओं पर तत्काल रिस्पांस देने के लिए कहा।


कोतवाली भुडकुडा में गांव के हिसाब से चौकीदार कम होने पर थाना प्रभारी को रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक को देने के लिए कहा। क्षेत्र में पैदल गस्त बढ़ाते हुए नकबजनी और चोरी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए थाने में जल निकासी की समस्या पर उन्होंने नाली बनवाने के लिए कहा। कोतवाली भुडकुडा में जल निकासी की समस्या पर पुलिस कर्मियों को हमेशा डेंगू जैसे रोगों का खतरा बना रहता है मालखाना,बीट रजिस्टर,महिला हेल्प डेस्क इत्यादि का गहनता से मुआयना किया1 असलहो को हमेशा साफ-सफाई के साथ दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। वहीं मेस के प्राइवेट फॉलोअर की सराहना की क्षेत्राधिकार भुडकुडा को शिकायतों को ध्यान से सुनते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, सैदपुर सीओ शेखर सेंगर व भुड़कुडा सीओ बलराम सहित सभी उप निरीक्षक मौजूद रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?