To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रायगढ़ : पिछले 14 साल से रुके मुंबई-गोवा हाईवे के फोरलेन निर्माण के पूरा न होने पर कई संगठन आक्रामक हो गए हैं। एआईएमआईएम की ओर से प्रशासन को कड़ा फैसला लेकर इसका जवाब देना होगा. एआईएमआईएम के कोंकण निरीक्षक हाजी शाहनवाज खान ने बताया कि 28 जुलाई को एआईएमआईएम की ओर से मानगांव में होमहवन किया जायेगा.
कोंकणकर हमेशा मुंबई गोवा राजमार्ग को पसंद करते हैं। कोंकण से चकरमणियाँ होली, गणपति, दशहरा और कोंकण के अन्य आयोजनों के लिए अपने गाँव पहुँचती हैं। लेकिन पिछले 14 सालों से कोंकण के लोग हाईवे पर सफर करने का वनवास झेल रहे हैं. कोंकण में स्थानीय विधायक भी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं. किसी को आवाज नहीं उठानी चाहिए. तो क्या कोंकणकर चकरमान्य के निर्वाचित प्रतिनिधि केवल मालिडा के पीछे ही भाग रहे हैं? एआईएमआईएम के कोंकण इंस्पेक्टर हाजी शाहनवाज खान ने भी यह सवाल पूछा और कहा कि वह प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए 28 जुलाई को मानगांव में हाईवे पर होमहवन करेंगे. उन्होंने कोंकण के सभी नागरिकों से होम हवन के अवसर पर यहां उपस्थित होने की अपील भी की.
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers