चीते से भी तेज दौड़कर आरपीएफ ने बचाई अबोध बालक की जान

By: Shakir Ansari
May 23, 2024
20

चंदौली : गाड़ी सं 03204 डाउन डीडीयू - पटना मेमू पैसेंजर  डीडीयू जं प्लेटफार्म नंबर 5 खुलने के क्रम में  एक महिला अपना करीब 3 माह का छोटा बच्चा गोद में लेकर चलती गाड़ी में चढ़ रही थी इसी क्रम में अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म व गाड़ी के बीच गैप में गिर गई मौके पर गस्त कर रहे आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा चीते जैसी फुर्ती के साथ दौड़कर अविलंब महिला के गोद से छोटा बच्चा को सुरक्षित पकड़ लिया गया और साथ ही  महिला को भी बचा लिया गया। महिला एवं उसके बच्चा को कही भी कोई चोट नहीं आई। महिला द्वारा अपना नाम - अंजु उम्र -27 वर्ष, पति- करण निवासी काली महल  मुगलसराय जिला चंदौली जो झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन करती है।आज वह किसी काम से अपने बच्चे उम्र करीब 3 महिना को लेकर बिना किसी टिकट/वैध अधिकार पत्र के  उक्त गाड़ी में सकलडीहा जा रही थी। आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत लोगों का जीवन बचाकर अपना बेहतर योगदान दिया जा रहा है।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?