निर्माणाधीन ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर जगह-जगह आरसीसी रोड उखड़ जाने से हो रही दुर्घटनाएं

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 23, 2018
351


By: मारूफ़ अहमद                              उत्तर प्रदेश: सेवराई गाजीपुर ताड़ीघाट बारा निर्माणधीन मार्ग पर जगह जगह आरसीसी उखाड़ दी गई है जिसके चलते इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।

गाजीपुर जिले का चर्चित रोड ताड़ीघाट बारा मार्ग पर  आरसीसी का काम चल रहा है यह रोड ताड़ीघाट से बारा कर्मनाशा पुल तक 40 किलोमीटर तक आरसीसी होनी है जिसकी अरबों रुपए की लागत में यह काम हो रहा है लेकिन एक तरफ से मार्ग बन रहे हैं तो दूसरी तरफ से यह मार्ग जगह-जगह खराब हो रहे हैं जिसके लिए ठेकेदार द्वारा जगह जगह खराब हुए मार्ग की आरसीसी उखाड़ दी गई है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं यह ताड़ीघाट बारा मार्ग इतना महत्वपूर्ण है कि यह मार्ग दो राज्यों को जोड़ता है और हमेशा इस रोड पर वाहनों का आवागमन रहता है

ताड़ीघाट बारा मार्ग पर उखाड़ी गई आरसीसी बसुका मोड़ करहिया गहमर मां कामाख्या मंदिर गेट आदि जगहों पर आरसीसी उखाड़ी गई है जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार के अलावा साइकिल एवं चार पहिया वाहन चलने की  वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं  अभी 2 दिन पहले ही देवल गांव के लोग दाह संस्कार करने के लिए गहमर जा रहे थे की करहिया गांव के पास उखड़ी हुई आरसीसी को बचाने में जी पलट गई थी जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे इस रोड से कुतुबपुर मगरखाई बारा गहमर करहिया पथरा गदाईपुर शेरपुर खुदरा  आदि गांव के अलावा बिहार प्रांत के लोग भी भदौरा रेलवे स्टेशन तहसील मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर जाने का यही एकमात्र मार्ग है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?