फाटक बंद करते समय टूटा बूम,टला हादसा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 04, 2023
240

By : विवेक सिंह 

सेवराई। (गाजीपुर)पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के उसियां खास हाल्ट का समीप फाटक पर उस वक्त अफ़रा तफरी फैल गई जब फाटक का बूम गेट बंद करते समय टूटकर अचानक गिर गया। यह संयोग ग्रह की वहां पर मौजूद वाहन चालक खतरे को भापते हुए दूर हट गए नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

सेवराई तहसील क्षेत्र के उसिया खास हाल्ट रेलवे फाटक का बूम रविवार की सुबह 10:35 पर ट्रेन आने की सूचना पर गेटमैन के द्वारा बन्द किया जा रहा था। कि तभी अप लाइन साइड का बूम तेज आवाज के साथ टूटकर नीचे गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। गेटमैन उमा राम ने बताया कि हमेशा अप साइड का ही बूम टूटकर गिरता है। गेटमैन ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर और रेलवे कंट्रोल को दी। इस दौरान स्लाइडर बूम के जरिए ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। क्षेत्रीय लोगों एवं रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से बूम को पूरी मजबूती से बनाने की मांग की है बताया कि इस तरह की लापरवाही में किसी की जान भी जा सकती है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?