भारत सरकार के तत्वावधान मे विभिन्न युवा मंडलों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 05, 2023
144

गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान मे विभिन्न युवा मंडलों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसी श्रृंखला में केंद्र द्वारा खरडीहा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम के निर्देशन में मनाया गया।

मुख्य अतिथि सुरेमन देवी ग्राम प्रधान खरडीहा ने  मिशन लाइफ की शपथ दिलाई तथा अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी का ध्यान आज की जरूरत है। जिस प्रकार से प्राकृतिक परिवर्तन हो रहा है भविष्य के खतरनाक संकेत है। समय रहते यदि नहीं चेते तो इसके गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा । लगातार पानी का स्तर नीचे जाना, पर्याप्त वर्षा में कमी ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो सामने आ रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।आजाद हिंद फौज के प्रशिक्षक स्वर्गीय रघुनाथ राय के पुत्र श्री राम राय ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि सभी पर्यावरण के अनुकूल  व्यवहार  करें। छोटे-छोटे प्रयास से बड़ा कार्य किया जा सकता है।उन्होंने मोटे अनाज के प्रयोग पर भी बल दिया।इस अवसर पर अतिथियों ने वृक्षारोपण किया । पारसनाथ यादव अश्विनी तिवारी समाजसेवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन विनोद राय नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के जिला युवा सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य ने किया ।सभी के प्रति आभार परमेश्वर  रोजगार सेवक  ने व्यक्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?