भारत के नए संसद के उद्घाटन पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जाहिर की खुशी

By: Khabre Aaj Bhi
May 28, 2023
204


By : शिव प्रकाश पांडेय 

गाजीपुर : जखनिया भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर भारत के नए संसद के उद्घाटन पर खुशी जाहिर की और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को बनवा कर देश के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित किया है। देश का नया संसद भवन भारत के सनातन इतिहास को जागृत करने वाला है। नया संसद भवन गुलामी के प्रतीकों से स्वतंत्र होकर भारतीय संस्कृति और गौरव गाथा के साथ देश को पुनः विश्व गुरु के रास्ते पर अग्रसर करने वाला है। भारत ने हमेशा लोगों को सत्य अहिंसा और लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है। विश्व का सबसे पहला लोकतान्त्रिक देश भारत रहा है।वर्तमान का भारत निखरता भारत, बदलता भारत, शक्तिशाली भारत, आत्मनिर्भर भारत और विश्व को रास्ता दिखाने वाला भारत बन गया है। और यह सब विगत 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संभव हो पाया है। प्रमोद वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है। वर्मा ने कहा नए संसद भवन में भारत का राष्ट्र धर्म आज स्थापित हुआ है, जो हमारी परंपरा थी जिसको यहां के सत्ताधारियों ने भुला दिया था, आज मोदी जी ने राजदंड सैंगोल को लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में स्थापित करके सभी को अपने कर्तव्यों का बोध कराने का जो काम किया है और अपने धर्म सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने का काम किया है, यह हर भारतीय के लिए निश्चित रूप से गर्व और प्रेरणा की बात है। आज हम सभी पार्टी कार्यकर्ता इतने बड़े उत्सव के साक्षी बने और पूरे भारतवर्ष के लिए अपना संसद भवन सम्मान और गौरव की बात है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, महामंत्री दव पीयूष सिंह, धर्मवीर राजभर, दयाशंकर सिंह, इंद्र देव कुशवाहा, धीरेंद्र सिंह, लालजी गोड़, अरविंद चौहान, मृदुला पांडेय, अनीता चौहान, पारस पांडेय, दशरथ चौहान, सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?