गोरक्षपीठ से 19 मई से प्रारंभ होगा कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जन जागरण यात्रा

By: Khabre Aaj Bhi
May 10, 2023
133

कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की आजादी है यात्रा का लक्ष्य

संतकबीरनगर नगर : भारत-तिब्बत समन्वय संघ की कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जन जागरण यात्रा 19 मई से प्रारंभ होकर 26 मई तक चलेगी। यह यात्रा गोरक्ष पीठ, गोरखपुर से प्रारंभ होकर दिल्ली होते हुए देहरादून को जाएगी। यह यात्रा विभिन्न प्रांतों के 28 जनपदों से गुजरेगी करेगी।

उक्त जानकारी भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री व  कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जन जागरण यात्रा के संयोजक श्री राम कुमार सिंह व सह संयोजक श्री संदीप त्यागी रसम ने दी।मंगलवार की देर रात्रि    उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली के कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक में यात्रा संयोजक श्री राम कुमार सिंह ने कहा इस यात्रा के माध्यम से हम देश भर में कैलाश मानसरोवर व तिब्बत की मुक्ति के लिए समाज में जन जागरण का कार्य करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से 21 करोड़ महासंकल्प लिए जायेंगे। उन्होंने संकल्प "हे भोलेनाथ अपने मूल स्थान कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन के चंगुल से मुक्त कराओ मुक्त कराओ मुक्त कराओ।" उन्होंने कहा कि यात्रा 19 मई को प्रातः काल 9:00 बजे गोरखपुर स्थित श्री गोरक्षनाथ पीठ से प्रारंभ होकर संत कबीर नगर-बस्ती होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन 20 तारीख को अयोध्या से प्रारंभ होकर यात्रा बाराबंकी-लखनऊ-उन्नाव होते हुए कानपुर पहुंचेगी।पुन: 21 मई को यात्रा कानपुर से प्रारंभ होकर आगरा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के पश्चात 22 मई को आगरा से मथुरा-वृंदावन होते हुए 23 मई को अलीगढ़-हाथरस-बुलंदशहर के मार्ग से दिल्ली जाएगी। 24 मई को दिल्ली से प्रारंभ होकर गजप्रस्थ अर्थात गाजियाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर होते हुए मेरठ और देर शाम तक मुजफ्फरनगर पहुंचेगी। 25 मई को मुजफ्फरनगर से देववृंद अर्थात देवबंद, सहारनपुर होते हुए देहरादून पहुंचेगी। 26 मई को देहरादून में समापन कार्यक्रम होगा। इस यात्रा के दौरान जहां-जहां मार्ग में बड़े शिवालय होंगे वहां देश की प्रमुख नदियों से आए हुए जल से उनका जलाभिषेक किया जाएगा, साथ ही विचार गोष्ठी, कार्यकर्ता बैठक अथवा जनसभा की जाएगी।ऑन लाइन बैठक में राष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से बीटीएसएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुड़े रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?