नैनो फार्मा कंपनी का मेडिकल सेमिनार का आयोजन

By: Shakir Ansari
May 08, 2023
71


चंदौली : नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा चन्दौली एवं नैनो फार्मा कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 7/5/23 को रात 9 बजे होटल स्प्रिंग स्काई मुगलसराय में मेडिकल सेमिनार हुआ। सेमिनार में प्रख्यात उदर रोग विशेषज्ञ डॉ एस के यादव वाराणसी ने फैटी लीवर पर अपने व्याख्यान में कहा कि फैटी लीवर उचित खानपान का न होने के कारण विभिन्न बिमारियां हेपेटाइटिस बी, आई वी एस , लीवर सिरोसिस इत्यादि बहुत सी बिमारियों की उत्पत्ति होती है इसलिए हर व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए खान पान  समय से ले नियमित टहलना योगा कसरत करना स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है तथा आवश्यक जांच कराने पर बिमारी की जानकारी होने पर योग्य चिकित्सक से संपर्क कर उचित सलाह लेना चाहिए। समय से इलाज करने पर किसी भी बीमारी से बचाया जा सकता है।

न्यूरो फिजिशियन डॉ सुनील शर्मा वाराणसी ने मिर्गी के दौरे पर अपने व्याख्यान में कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों में १५ से ५० वर्ष के मध्य आने वाले मिर्गी के दौरे तथा गर्भावस्था के दौरान प्रसव के पूर्व तथा पश्चात आने वाले मिर्गी के दौरे का अन्तर समझाते हुए विभिन्न चिकित्सा एवं औषधियों के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी। जिससे महिला चिकित्सक एवं चिकित्साधिकारियों के लिए अत्यंत लाभकारी रहे। किसी भी विमारी से बचाया जा सकता है यदि समय से चिकित्सक संपर्क करें।

सेमिनार का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली डा युगल किशोर राय ने भगवान धन्वंतरि जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्बोधन में कहा कि नीमा चन्दौली का कार्य सराहनीय है समय समय पर सेमिनार आयोजित कर अपने संगठन के माध्यम से चिकित्सक को चिकित्सकीय कार्य करने के लिए हमेशा अपडेट करते है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा करना चाहिए। आज़ वाराणसी से उदर रोग विशेषज्ञ डॉ एस के यादव एवं न्यूरो फिजिशियन डॉ सुनील शर्मा ने जो अपना विचार व्यक्त किया सभी चिकित्सकों के लिए ही बहुत लाभकारी होगा। इस अवसर पर डॉ आर वी शरण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली डा संजय कुमार सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली मुन्नी सिंह अग्नि शमन अधिकारी समाज सेवी इंद्रजीत शर्मा जी डा स्वामी नाथ डा मृत्युंजय प्रसाद डा एस सी श्रीवास्तव डॉ के के सिंह डा रमेश चंद्र डा आशुतोष डा एस एन तिवारी डा अनुराग यादव नेत्र सर्जन डॉ सुरेन्द्र सिंह डा आर के पांडेय डा हरेंद्र कुमार डा वी के मिश्रा डॉ मुस्तकीम डा अनिल डा सुमन लता डा प्रमिला यादव डा विनीता यादव डा नीतू डा अमरेश्वर दास अजय गंभीर तेज प्रकाश मालिक इत्यादि मौजूद थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आनन्द विद्यार्थी पूर्व जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी ने किया। आगंतुकों का स्वागत नीमा चन्दौली अध्यक्ष डॉ एस के यादव ने किया संचालन डॉ आर के शर्मा सचिव नीमा चन्दौली ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?