40 किलो गो मांस के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफतार, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद

By: Izhar
May 03, 2023
170

गहमर : (गाजीपुर)  पुलिस अधीक्षक गाजीपुर  द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब व गोवंश तस्करी के रोकथाम के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं  क्षेत्राधिकारी जमानिया तथा प्रभारी निरीक्षक गहमर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो की गतिविधियों तथा अपराध  पर अंकुश लगाने के क्रम में उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर गाजीपुर मय हमराह के देखभाल क्षेत्र मे कर्मनाशा पुल बारा बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे कि अभियुक्त मो0 आरिफ पुत्र मो0 मुख्तार निवासी ग्राम बसुका थाना गहमर जनपद गाजीपुर के कब्जे से 40 किलो गो मांस व 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व  टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 94/2023 धारा 3/5/8A गोवध निवारण अधि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 41/411/429 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।  

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :  

मो0 आरिफ पुत्र मो0 मुख्तार निवासी ग्राम बसुका थाना गहमर जनपद गाजीपुर 

बरामदगी का विवरण :  

40 किलो गो मांस व 01 अदद तंमन्चा नाजायज .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व  टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल नं0 BR44C7283 ।

गिरफ्तारी का विवरण :

गिरफ्तारी का दिनांक 02.05.2023 समय 18.30 बजे  कर्मनाशा पुल बारा बैरियर पर थाना गहमर जनपद गाजीपुर 

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास :

1-मु0अ0सं0 94/2023 धारा 3/5/8A गोवध निवारण अधि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 41/411/429 भादवि थाना गहमर जनपद गाजीपुर 

गिरफ्तार करने वाली टीम :

1-प्रभारी निरीक्षर पवन कुमार उपाध्याय थाना गहमर जनपद गाजीपुर 

2-उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर गाजीपुर

3-हे0का0 महादेव गुप्ता थाना गहमर गाजीपुर 

4-हे0का0 रामतीर्थ थाना गहमर गाजीपुर


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?