आयुक्त द्वारा शिवाजीनगर स्वास्थ्य केन्द्र एवं मीनाताई ठाकरे प्रसूति अस्पताल का निरीक्षण

By: Surendra
Feb 03, 2023
152

ठाणे : जहां स्मार्ट सिटी का ढोल बज रहा है वहीं ठाणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में खलबली की चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है.नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने वागले एस्टेट स्थित शिवाजीनगर स्वास्थ्य केंद्र और मीनाताई ठाकरे प्रसूति अस्पताल का निरीक्षण किया.  इस समय स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ व अन्य चिकित्सकों की कमी, स्वास्थ्य केंद्र की खराब स्थिति, आवश्यक चिकित्सा स्टाफ की कमी आदि प्रमुख कारण हैं।

ठाणे शहर के नागरिकों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा समय पर उपलब्ध हो।  इसके लिए विभागवार स्वास्थ्य केंद्रों को चालू कर दिया गया है, इनमें से शिवाजी नगर स्वास्थ्य केंद्र का आयुक्त ने निरीक्षण किया.  इसी दौरान ध्यान आया कि प्रतिदिन ड्यूटी पर तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ दोपहर 12 बजे दूसरे स्वास्थ्य केंद्र पर चली गई।  प्रसूति गृह में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पूर्णकालिक उपस्थिति अनिवार्य बताते हुए आयुक्त ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसके अनुसार प्रसूति गृह एवं स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की पूर्णकालिक उपस्थिति होगी.  संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक वास्तु संबंधी कार्य करते हुए उपलब्ध कमरों को साफ-सुथरा रखना सुनिश्चित करने के लिए भी उचित देखभाल की जानी चाहिए।  साथ ही आयुक्त ने संबंधितों को अस्पताल में लीकेज, प्लास्टर, विद्युतीकरण आदि कार्यों को तत्काल पूरा करने का भी निर्देश दिया।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?