To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : कोपरखैरने स्थित ग्रामीण आदि रिसर्च एंड इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा धीरे-धीरे अपने मैंडेट के अनुसार नए कार्यक्रम आरंभ किए जाने की रूपरेखा तैयार हो रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गर्वित के संस्थापक अध्यक्ष विपुल लखनवी और जनकल्याण समिति के प्रचार मंत्री बलदेव सिंह ने पनवेल पेन के आगे कुछ ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों की यात्रा की और वहां की जानकारी ली। अपने प्रथम चरण के रूप में पेन हाईवे पर स्थित पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष शेटे, स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप के निरीक्षक राहुल लोखंडे और उप निरीक्षक पुलिस मनोज महाडिक से चर्चा की। लगभग 1 घंटे चली चर्चा में गर्वित के सभी पहलुओं पर और आदिवासियों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श किए गए। विपुल लखनवी द्वारा छात्रों के मस्तिष्क संवर्धन तकनीकी चर्चा पर निरीक्षक राहुल लोखंडे और उप निरीक्षक मनोज महाडिक ने बताया कि वह इस विधि के द्वारा अपने 9 वर्षीय बेटों को भी मेधावी बनाने के लिए उत्सुक हैं। जब विपुल जी ने बताया कि उन्होंने विधि विकसित की है जिसके अंतर्गत शिशु की चाहना रखने वाले नव दंपत्ति मात्र 10 मिनट प्रतिदिन देकर एक मेधावी संतान को जन्म दे सकते हैं इस पर इस निरीक्षक राहुल लोखंडे ने बताया कि वे सनातन के मूल सिद्धांतों के पक्षधर हैं और इसी कारण उनकी 2 वर्षीय बेटी अत्यंत मेधावी है। "मेरी सोसाइटी में मेरी बेटी के कारण मुझे जाना जाता है मेरे कारण नहीं।" इस प्रकार की चर्चा से गर्वित भारत शोध केंद्र के सामाजिक उत्थान हेतु और युवा पीढ़ी हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को सशक्त बल प्रदान होगा। इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया समाज के उत्थान हेतु और आदिवासियों को विभिन्न सहायता हेतु हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। ज्ञात हो इसी सिलसिले में विपुल लखनवी विगत दिनों दिवा खर्डी गांव भी गए थे और वहां पर अनुदानवीरों की सहायता से कुछ गरीब कन्याओं के विवाह की योजना भी बनाई जा रही है। इस कार्यक्रम में पत्रकार अशोक पांडे सहयोगी के रुप में कार्य करने को तैयार हो चुके हैं। पर्यावरण को भी बचाने की मुहिम के अंतर्गत विपुल लखनवी अपनी सोसाइटी इत्यादि में निकलने वाली पुरानी लकड़ी की वस्तुओं को फेंकने नहीं देते हैं और टेबल स्टूल इत्यादि का रूप देकर जन सामान्य को वितरित कर देते हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
27 followers
0 followers
0 Subscribers