जिलाधिकारी ने समस्त बैंको के शाखा प्रबन्धकों को यह दिया निर्देश

By: Izhar
Nov 23, 2022
151

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में  दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण गाजीपुर द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करने पर यह पाया गया कि तृतीय क्वाटर में प्रथम ऋण रू0-10,000 हेतु कुल 39 ऑनलाइन आवेदनों पर ही ऋण वितरित किया गया है तथा रू0-20,000 मात्र 41 व्यक्तियों को ही ऋण प्रदान किया गया है । जबकि योजना के अर्न्तगत सूडा द्वारा प्रथम ऋण हेतु 471, द्वितीय ऋण हेतु 975 एवं तृतीय ऋण हेतु 80 लाभार्थियों को ऋण प्रदान किये जाने हेतु लक्ष्य प्राप्त है। बैठक में लीड बैंक प्रबन्धक द्वारा यह अवगत कराया गया कि ऋण लिये हुये पथ विक्रेताओं द्वारा भुगतान ससमय नहीं किया है जिससे उनकी सिविल/क्रेडिट खराब हो गयी है, जिसके कारण बैंकिंग सेवा के नियमानुसार उन्हें ऋण प्रदान नहीं किया जा सकता है। जिस पर  जिलाधिकारी ने समस्त बैंको के शाखा प्रबन्धकों को यह निर्देश दिया कि बैंक शाखाओं में ऐसे समस्त आवेदनों की सूची उपलब्ध कराये कि किन-किन लाभार्थी द्वारा समय से अपने ऋण का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे इसके निवारण हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा सकें तथा इसका निस्तारण कराया जा सकें। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत गाजीपुर को निर्देश दिया  कि आनलाईन आवेदन किये हुये ऐसे लाभार्थियों को जिनका ऋण बैंको द्वारा वितरित नहीं किया गया है उन्हें समस्त बैंक शाखाओं में पहुँचाना सुनिश्चित करे तथा जिला अग्रणी प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफइण्डिया गाजीपुर, समस्त बैंको के नोडल अधिकारियों को एवं समस्त शाखा प्रबन्धक समस्त बैंकों को यह निर्देशित किया गया कि उनके स्तर पर जिन आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है उन्हें तत्काल स्वीकृत एवं वितरित कराना सुनिश्चित करें एवं जिनका ऋण स्वीकृत किया जा चुका उनके खाते में तत्काल ऋण वितरित किया जायें। समस्त बैंकों को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियो को ऋण वितरित किया गया है उन्हें तत्कान क्यू आर कोड उपलब्ध कराये एवं उनके खाते में पेनी ड्राप ट्रांजेक्शन कर उन्हें डिजिटली एक्टिव कराना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के उपरान्त  सिविल इंजीनियर डूडा गाजीपुर को यह निर्देशित किया गया कि समस्त पात्र लाभार्थियो के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रथम किश्त की धनराशि अवमुक्त की जाये तथा  द्वितीय किश्त एवं  तृतीय किश्त का भुगतान ससमय किया जाये। आवासों का निर्माण मानक के अनुरूप व समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराया जायें। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलीन बस्ती योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने  निर्देशित किया  कि समस्त अपूर्ण निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाये तथा अग्रिम भुगतान हेतु माँग पत्र सूडा मुख्यालय को प्रेषित किया जाये.। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया कि ससमय सूडा द्वारा आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति कर ली जाये तथा नगर निकाय मुहम्मदाबाद नगर निकाय जमानियां में भी मिशन का संचालन तत्काल प्रभाव से प्रारम्भ किया जाये। बैठक मे मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर यादव डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी डूडा, एल0डी0एम0, मुख्य प्रबन्धक एस0बी0आई0, समस्त ई0ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, प्रभारी अधिकारी एन0 आर0एल0एम0, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, एव अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?