रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 27, 2022
236

दिलदारनगर: (गाजीपुर) जमानियां कोतवाली क्षेत्र  के ग्राम सभा दरौली में मंगलवार की सुबह 6 बज़े के करीब रेलवे ट्रैक के किनारे  एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव झाडियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव को देखते ही ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा हो गयी लोग उसे पहचाने की भरसक कोशिश किए मगर उसकी पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल दिलदारनगर के ए एस आई आर के शर्मा मौके पर पहुंच छानबीन किए मगर युवक के बारे में जानकारी नहीं हो सकी।

इसके बाद इसकी सूचना जमानियां कोतवाली पुलिस को दी गयी। मामला आर पी एफ के कार्य क्षेत्र से बाहर का था, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने  लोगों से पूछताछ किया मगर कुछ पता न चलने पर शव को कब्जे में लेकर उसे  मर्चरी हाउस में‌ सुरक्षित रखवा दिया गया  पुलिस के अनुसार इन समय के अंदर पहचान न होने पर मृत युवक का पोस्टमार्टम करा कर इसका अंतिम दाहस्ंस्कार करा दिया जायेगा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?