दो शातीर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 6 लाख से अधिक चोरी के गहने बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 01, 2022
317


थाना: कालवा पुलिस  ठाणे के अधिकारिओ के एक बड़ी सफलता हासिल करते हुये दो शातिर चोर अपराधियो को गिरफ्तार करके 6 लाख रुपये से अधिक चोरी किया गया गहने को बरामद किया है । आप को बता दे कि 7 जानेवारी 2022 को मनीष नगर कालवा मे रहने वाली स्मिता विजय मालवणकर नामक महिला ने कालवा पुलिस ठाणे मे सुचना देती है की करीब 12 व 1 बजे के दरम्यान मेरे घर मे किसी अज्ञात लोगो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।  महिला की सुचाना पर कालवा पुलिस ठाणे के अधिकारिओ ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया । मामले को दर्ज करने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मनोहर आव्हाण की देखरेख मे गुंडा बाँच के पुलिस अधिकारी सुदेश आजगवकर की अगुवाई मे आठ पुलिस अधिकारियो  एक टीम  तैयार किया गया लेकिन पुलिस के आगे एक चैलेंज था की चोरी करने वाले का पुलिस के पास कोई भी ठोस सबूत नहीं था ।

तो पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा खगालना सुरू किया तो दो लोग पर पुलिस पर शक हुआ उसी कड़ी को पकड़ कर आगे की जांच किया तो  रूम न॰ 404 नवकार फेस 2 राजवाली वालिव पालघर के रहने वाले नटराज नायर उम्र 37 व देवेंड गणेश सेट्टी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर कालवा पुलिस थाने मे लाया गया । पुलिस अधिकारियों दावरा गहन पूछताछ किया तो दोने आरोपियों ने चोरी की घटना काबुल किया औए चोरी किया गया 12 तोला सोने के 6 लाख की कीमत के गहने बरामद हुआ । जिसकी जानकारी कालवा पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने पत्रकार वार्ता करके जकरी दिया । इस चोरी की मामले मे जिस पुलिस के अधिकारियो ने सफलता हासिल किया है उस अधिकारियों के नाम अनिल कुंभारे अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम विभाग ठाणे अविनाश अंबुरेसो ।पुलिस आयुक्त परि.1 ब्यकंट आंधले सहायक पुलिस आयुक्त ,कालवा विभाग व कालवा पुलिस ठाणे की पुलिस की टीम पूरे  मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक के एस बघड़ाणे कर रहे है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?