आर्य कन्या महाविद्यालय में आत्मरक्षा- स्वसुरक्षा जन जागृति कार्यशाला संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 23, 2021
325

झांसी  : सामाजिक संस्था नवप्रभात के महिला प्रकोष्ठ कृति के अनुशासन निगरानी कमेटी के दिशा निर्देशानुसार शासन की मंशानुरूप नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, नारी सुरक्षा व महिला कल्याण विषयक जन जागृति अभियान मिशन शक्ति फेस-3 के तहत अपराध मुक्त राष्ट्र की स्थापना के संकल्प के साथ संचालित संस्था महिला हेल्प लाइन वेदना एक दर्द: जनसंदेश समूह की सदस्यों द्वारा संपूर्ण राष्ट्र के अलग अलग महानगरो व शहरों के अनुशासित एवं प्रतिष्ठित विद्यालयों में आयोजित होने वाले आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला में आर्य कन्या महाविद्यालय, सीपरी बाजार झांसी में आयोजित एक दिवसीय आत्मरक्षा स्वसुरक्षा जनजागृति कार्यशाला 'गुड टच -बैड टच' का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन  व माल्यार्पण कर किया गया।        

           आत्मरक्षा कार्यशाला की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अलका नायक रहीं। अध्यक्षता महिला हेल्पलाइन मुख्य संस्थापक अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने किया।

        आत्मरक्षा कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए समूह वरिष्ठ संयोजिका के रूप में रूपम अग्रवाल ने खिलौना गुड़िया के माध्यम से सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को सामान्य जीवन चर्या में घर परिवार के सदस्यों एवं अपरिचित  लोगों से होने वाले को गुड टच एवं बैड टच को पहचानने एवम स्वयं की सुरक्षा कैसे करे संबंधी प्रमुख बिंदुओं की जानकारी पर प्रकाश डाला, जिस पर स्कूली विद्यार्थियों ने एक-एक कर अपनी अपनी जिज्ञासाओं पर समूह संयोजिकाओं से अनेक प्रश्न किए जिस पर उनके सभी प्रश्नों का उत्तर बालमन की जिज्ञासाओं के अनुसार देकर सभी को निरुत्तर किया गया।

          आत्म रक्षा कार्यशाला में संस्था के अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी शिक्षार्थियों को दैनिक दिन चर्या में घर से स्कूल आते-जाते समय या अन्य किसी भी सामान्य जीवन शैली के क्रियाकलापो में अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए अपने आस-पास सजग व सुरक्षित नजर बनाए रखने की जानकारी सभी शिक्षार्थियों को दी एवं किसी भी विपत्ति काल में अपने पास ज्वलनशील स्प्रे अथवा मिर्च पाउडर छोटी सी कोई रस्सी, छोटी-बड़ी घरेलू सेफ्टी पिन एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए बनाए गए सुरक्षा चक्र के अंतर्गत पुलिस विभाग 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व महिला हेल्पलाइन 181 के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुरक्षा जानकारियों से सभी शिक्षार्थियों को अवगत कराया।

        आत्मरक्षा कार्यशाला में अर्चना अग्रवाल ने सभी को अनजान लोगों से कुछ भी खाने पीने की चीजें ना लेने या घर पर बिना बताए किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं बाहर ना जाने, किसी बाहरी अपरिचित व्यक्ति या घर परिवार के किसी परिचित द्वारा किसी भी प्रकार का गलत आचरण करने पर उनकी शिकायत बिना डरे एवं बिना संकोच करें अपनी मां ,बड़े भाई -बहन, अथवा स्कूल टीचर से करने के लिए सभी को उत्साहवर्धन किया।

         आत्मरक्षा कार्यशाला सभी शिक्षार्थियों को सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारियों को पूर्ण रूप से गोपनीय रखने संबंधित अनेकों लाभप्रद जानकारियां प्रदान की और सभी को समझाया कि यदि कभी किसी भूलवश वह साइबर क्राइम के अंतर्गत किसी समस्या के शिकार हो भी जाते हैं। तो भी बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सुरक्षा विभाग के नंबर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एवं महिला हेल्प लाइन 181 पर अपनी शिकायत को दर्ज करवा कर या फिर निकटतम पुलिस विभाग की साइबर क्राइम शाखा में अपने अभिभावक के साथ जाकर लिखित शिकायत को दर्ज करवाते हुए अपने साथ होने वाले किसी भी गलत आचरण या साइबर फ्रॉड की जांच पड़ताल करवा सकते हैं। 

 कार्यशाला का संचालन अर्चना अग्रवाल और आभार ज्ञापन सौरभ अवस्थी ने किया। आत्म रक्षा कार्यशाला में प्रमुख रूप से रूपम अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल सहित महाविद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका डॉ.दीपमाला दुबे, डॉ.दीप्ति भदौरिया, डॉ.संध्या सिंह, डॉ. नीता शांडिल्य, डॉ. स्वाति भदौरिया,डॉ.मोनिका त्रिपाठी, डॉ. समिता, डॉ. निधि अवस्थी, डॉ. रेनू शिवहरे, डॉ. अपूर्वा, डॉ.अपर्णा, डॉ.वर्षा,  डॉ. नौरीन, डॉ. अलका गुप्ता, रागिनी अग्रवाल, सपना, कल्पना निरंजन, पुष्पा वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?