गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ विधि विधान पूर्वक कि विसर्जित

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 16, 2021
170


मो : हारुन

जौनपुर:  श्री गणपति पूजा महासमिति के दिशा निर्देशन में श्री गणेश पूजनोत्सव का सात दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होकर विधि-विधान पूर्वक आदि गंगा गोमती की पावन तट पर बने शक्ति कुंड में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ विधि विधान पूर्वक विसर्जित कर दी गई,जहां पर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन व कोविड -१९ प्रोटोकॉल का पालन किया गया तथा लोगों ने बहुत ही सादगी के साथ श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया  नगर पालिका परिषद द्वारा कुंड को बनाकर उसमें पानी भराव कर दिया गया जिसमें ४० पूजन समितियों ने प्रतिमा का विसर्जन किया।उन लोगों ने कहा कि हमें विश्वास है अगली बार भव्य तरीके से श्री गणेश पूजनोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर महासमिति के मुख्य संरक्षक पंडित अवधेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष संजय जंडवानी,अरशद कुरैशी नवीन सिंह बसगोती,दीपक जावा, विशाल खत्री, रंजीत गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, सोम कुमार वर्मा, संजय अस्थाना, पवन मोदनवाल आनंद उपाध्याय चंद्रशेखर निषाद, लालमन निषाद, भल्लू निषा, बलराम निषाद आदि लोग मौजूद रहे सभी पूजन समितियों के प्रति आभार संजीव यादव ने व्यक्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?