उत्पीड़न कतई नही होगा, बर्दाश्त; पत्रकारो ने सौपा पत्रक, साहब आप के अधीनस्थ हुए, बेलगाम

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 16, 2021
175

पत्रकार हित का रखे ख्याल, नही तो मजबूरी में होगा, घेराव मिली धमकी, पत्रकार हुए एकजुट

गाजीपुर:  गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद तहसील के क्षेत्रीय पत्रकार विनय ठाकुर को टेलीफोन पर स्थानीय खाद्य एवं रसद विभाग के पूर्ति निरीक्षक संतोष सिंह ने अभद्र भाषा का किया, प्रयोग के संबंध में कासिमाबाद एसडीएम भारत भार्गव को ग्रामीण पत्रकारों ने सौंपा पत्रक, और मांग किया कि पत्रकार हित मे उचित कार्यवाही करें। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारो ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि १३ सितंबर की दोपहर में  मोबाइल नम्बर 8874783142 से पत्रकार विनय ठाकुर को पूर्ति निरीक्षक कासिमाबाद संतोष सिंह द्वारा फोन किया गया, टेलीफोनिक वार्ता में अखबार में प्रकाशित खबर पर आक्रोश व्यक्त करते हुए काफी उत्तेजित और अपशब्द भाषा का प्रयोग किया। विनय ठाकुर एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र से जुड़कर कासिमाबाद हेड से खबरें  लिखते हैं। पूर्ति निरीक्षक संतोष सिंह जिस उत्तेजना में मोबाइल से बात करते हुए धमकी के  साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया हैं। उससे जिले के कई पत्रकार संगठनों ने तत्काल पीड़ित पत्रकार से सम्पर्क करने के बाद आक्रोशित हो उठे हैं।

वही महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा कि अगर किसी भी पत्रकार के साथ ज्यादती या उत्पीड़न होगा। तो पत्रकार अब चुप नही बैठेंगे, पत्रकार हित के मुद्दे पर जनपद के सारे पत्रकार एक है। गाजीपुर जनपद के जिलाधिकारी हमेशा बैठको में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को पत्रकारों से शालीनता से पेश आने बात करते रहते है फिर भी पूर्ति निरीक्षक अपने जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर गया। जबकि योगी सरकार में पत्रकारों से अभद्रता करने वाले अधिकारियों को मा. मुख्यमंत्री जी के आदेशों का तनिक भी भय नही हैं। सरकार ने पत्रकारों पर लगातार हमले के संबंध में प्रेस परिषद के साथ केंद्र एवं प्रदेश को स्पष्ट दिशानिर्देश है कि जो कोई भी धमकी या पत्रकार उत्पीड़न करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्ति निरीक्षक संतोष सिंह के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से पत्रकार विनय ठाकुर के परिजन काफी चिंतित एवं डरे सहमे हैं। तथा उक्त प्रकरण उच्च अधिकारियों एवम मा. मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में उचित माध्यम से लाया जाना नितांत आवश्यक है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?