प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ एवं रिन्यूअल कार्य का लोकार्पण

By: Izhar
Sep 15, 2021
262

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के एन.आई.सी कक्ष में विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की उपस्थिति मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ एवं रिन्यूअल कार्य का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ एवं रिन्यूअल कार्य का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में २७ मार्गो जिनकी कुल लंबाई 164.76 किमी0 जिसकी कुल लागत १०६८४.०३ लाख का लोकार्पण किया गया तथा जनपद के १९ मार्गो जिनकी कुल लंबाई ३३.४१ किमी॰जिसकी कुल लागत रू0  ३३२.२१ लाख का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। साथ ही शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सडक निर्माण में नवीन तकनीकी के उपयोग के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए बताया की यह ततकनीकी अन्य जनपदों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर आरम्भ किया गया है इस तकनीकी में उच्च गुणवत्ता की सडक का निर्माण किया जाता है तथा शीघ्र ही समस्त जिलों में इसे अपनाने हेतु आदेश पारित किये जायेगें।

साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिन ग्रामीण मार्गों का निर्माण करा दिया गया है उनका तत्काल निरीक्षण कर संबंधित फर्म को उसका भुगतान कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री जी द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इस जनपद के जिला पंचायत विभाग से बनाये गये सड़को का भुगतान लम्बित होने पर उन्होने सम्बन्धित जेई को एफ.आई.आर.दर्ज कराते हुए निलम्बित करने का निर्देश दिया। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी,अधि॰अभियन्ता लो॰नि॰विभाग-२ एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में सभी ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/जिला पंचायत को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि सभी जनपदो में मजबूती के साथ सड़क निर्माण में योगदान रहा।

मुख्यमंत्री जी ने जनपद के कई जिलो से सीधा संवाद किया और ग्राम पंचायतो के संड़क के बारे में अच्छा और खराब की जानकारी ली बताया गया कि जब से आपकी सरकार बनी है तब से जो भी सड़के बनी है वह मजबूत व टिकायू रहा। ग्रामवासियों द्वारा फिर से सरकार बनने का आश्वासन दिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?